अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के रोवर्स रेंजर्स इकाई की ओर से मंगलवार को स्काउट गाइड के जनक लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन धूम-धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित चिंतन सभा में उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने रोवर्स-रेंजर्स को बधाई देते हुए लार्ड बेडेन पावेल के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि स्काउट-गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल व उनकी पत्नी का जन्मदिन एक ही दिन होने के कारण 22 फरवरी को चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
स्काउट-गाइड के जिला सचिव उमाशंकर सिंह ने रोवर्स-रेंजर्स को राष्ट्र सेवा के लिए कार्य करने की सलाह दी। रोवार्स प्रभारी डॉ के के सिंह ने अतिथियों का स्वागत तथा रेंजर्स प्रभारी डॉ भावना सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ मोहिउद्दीन अंसारी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट सिराजुल हक़, अर्चना श्रीवास्तव, नीलम भारती, नीतू श्रीवास्तव, डॉ एस के त्रिपाठी,डॉ राहुल,विशेन, डॉ पवन सिंह, डॉ पंकज श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ