अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए बजरंग दल के अध्यक्ष हर्षा की निर्मम हत्या को लेकर हत्यारे को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई ।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा ।
जानकारी के अनुसार विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 23 फरवरी को राम लीला मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक बाइक रैली निकालकर हत्यारो के खिलाफ नारे बाजी किया ।
हिजाब मामले को लेकर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कर्नाटक राज्य के शिवमोगा नामक स्थान पर बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या के संदर्भ में जनपद बलरामपुर के विश्व हिंदू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया ।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन के माध्यम से हर्षा की निर्मम हत्या के संबंध में हत्यारों को कानूनी प्रक्रिया द्वारा जल्द ही फांसी दिलाने एवं हर्षा के परिवार को उचित मुआवजा देने के संबंध में, तथा परिवार को सुरक्षा मुहैया प्रदान कराने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुबीर कुमार श्रीवास्तव, रुपेश मिश्रा जिला महामंत्री, किरन सिंह मातृशक्ति संयोजिका, अनीश गुप्ता, हर्षित सोनी नगर अध्यक्ष (बिहिप), अजय श्रीवास्तव, तुषार, दुर्गेश कुमार पाठक जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, राम किशुन सिंह लड्डू, रीता शुक्ला दुर्गा वाहिनी की संयोजिका, अशोक पांडे, अमित कुमार त्रिपाठी, मोहित कुमार सोनी, मिथिलेश गिरी, शिवांशु शुक्ला, अरुण कुमार मिश्रा, रमेश दुबे उर्फ मोनू, सुरेश कश्यप, चन्द्र प्रकाश, सतेंद्र, धर्मेंद्र, पिंटू, पप्पू मोदनवाल, गंगाराम, रविंद्र कश्यप व उमेश कश्यप नगर उपाध्यक्ष उतरौला सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ