अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने गुरुवार को भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया । विद्यालय में इस समय प्रीबोर्ड और गृहपरीक्षा संचालित हो रही है।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान डीआईओएस गोविंद राम द्वारा सभी कक्षाओं में परीक्षा व्यवस्था को जांचा परखा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य केके सरोज को ससमय उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने एवं प्री बोर्ड परीक्षा के उपरांत बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाने तथा कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।
डीआईओएस गोविन्द राम ने बताया कि जनपद में कुल 63 बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस समय प्रीबोर्ड की परीक्षाएं संचालित हैं, जिसके क्रम में विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।
15 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को कोविड का द्वितीय डोज अवश्य लगवाने हेतु प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा शरद कुमार श्रीवास्तव, उत्तम कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद इस्लाम, मधुसूदन शुक्ल, दुर्गा प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, यशपाल सिंह, दीपक चौरसिया, दुर्गेश कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, अर्पण पाण्डेय,कृष्ण कुमार पाण्डेय, रघुवंश पाण्डेय, अरुण सिंह, सीताराम वर्मा सहित अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ