Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:खेल खेल में लिखना पढ़ना व बोलना सिखाया


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के किड्स जोन में शनिवार को छोटे-छोटे बच्चों को खेल खेल में लिखना पढ़ना व बोलना सिखाया गया । 


विभिन्न माड्यूल तथा खेल सामग्रियों के माध्यम से बच्चों को अक्षर ज्ञान भी कराया गया ।



26 फरवरी, को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के किड्स जोन में खेल-खेल के माध्यम से शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को संख्या बोलना तथा गिनना सिखाया गया। 


कक्षा-नर्सरी की शिक्षिका पूनम चौहान नें बच्चों को एक्शन के माध्यम से रिंग में कूदना फिर कोन को जिग जैक घूमना उसके बाद बाल को लेकर एक बकेट में डालना सिखाया। 


इस खेल के माध्यम से बच्चों ने बाल को गिनना तथा बाल के रंग को भी भली भांति पहचानना सिखाया। 


इसी क्रम में कक्षा को टीम-ए तथा टीम-बी में बांटा गया। टीम-ए की कैप्टन आराध्या पाण्डेय तथा टीम-बी के कैप्टन अक्षत श्रीवास्तव नें अपने टीम के बच्चों के साथ हाथ मिलाते हुए खेल को आगे बढाया। 


टीम-ए के बच्चे संगीत के धुन पर थिरकते हुए सरकिल को क्रास किया फिर कोन को जिग जैक घूमा तत्पश्चात् बाल को उठाकर बास्केट में डाला। 


इसी क्रम में टीम-बी ने भी अपना प्रदर्शन किया। कक्षा-एल0के0जी0 की शिक्षिका नीलम श्रीवास्तव तथा कक्षा-यू0के0जी0 की शिक्षिका किरन मिश्रा नें बच्चो को सीधी रेखा में खड़ा करके टीम-ए तथा टीम-बी में बांटकर पर उनसे पहले के, बाद के तथा बीच के संख्या को पहचानना तथा उनकी स्पेलिंग को सिखाया। 


बच्चे कापियों में तो लिखते समय पहले, बाद तथा बीच की संख्या को भूल जाते है परन्तु इस खेल के माध्यम से बच्चों का दिमाग और तेज चलने लगता है। 


यही कहा जाता है कि लिखने तथा रटने से ज्यादा अभ्यास अत्यन्त जरूरी होता है। 


संख्याओं को बोलने तथा गिनते हुये संगीत के धुन पर आराध्या पाण्डेय, काव्या पाण्डेय, आराध्या खण्डेलवाल, अक्षत श्रीवास्तव, बृजेन्द्र शुक्ला, सुशांत सिंह, दैविक श्रीवास्तव, जैस मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, आनवी शर्मा, सम्राट सिंह, सिद्धी त्रिपाठी, रूद्र पाण्डेय, एंजल सिंह, मोहम्मद जीशान, कार्तिक मिश्रा, आशुतोष यादव, निकिसा कुमार, सौम्या तिवारी, अवन्तिका चौधरी, यशवी सोनी, प्रियल यादव आदि बच्चों नें शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बताये गये संख्याओं की पहचान की तथा उसके उपरान्त बच्चों ने सामने आकर बारी-बारी से उत्साहपूर्वक स्वयं अपने शिक्षिकाओं को गिनती को पढकर तथा पहचान कर बताया। 


नर्सरी की रीत ने म्यूजिक के धुन पर अपनी तोतली आवाज में 1 से 20 तक की गिनती सुनायी। जिसे सुनकर सभी शिक्षक व शिक्षिकायें मंत्रमुग्ध हो गये । 


संख्याओं को बोलने तथा गिनने की प्रक्रिया को शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को बताये जाने पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी जी नें प्रशंसा की । 


इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) ने नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे