Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

UP CHUNAV 2022 बलरामपुर में पांचवे दिन हुआ चार नामांकन


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है तथा 4 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी । 


नामांकन के पांचवे दिन कांग्रेस के तीन जबकि भाजपा के निवर्तमान विधायक ने बुधवार को अपना पर्चा दाखिल किया। 


कांग्रेस से तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से दीपांकर सिंह ने तो गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर इश्तियाक अहमद खान ने, वहीं बलरामपुर सदर सुरक्षित सीट से बबीता आर्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 


जबकि भाजपा से निवर्तमान विधायक व प्रत्याशी कैलाश नाथ शुक्ला ने भी तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया। 


सभी उम्मीदवार बेहद सादगी के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए नामांकन केंद्र तक पहुंचे और उन्होंने बिना किसी तामझाम के अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के सामने दाखिल किया।



जिले में भारी ठंड और कोहरे के बाद जैसे-जैसे धुंध छट रही है। वैसे-वैसे ही राजनीतिक धुंध भी छटती नजर आ रही है। 


प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। तुलसीपुर और उतरौला विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने के पांचवें दिन आज 4 दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 


9 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इश्तियाक अहमद ने गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से, जबकि युवा कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह ने तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 


भाजपा से निवर्तमान विधायक व प्रत्याशी कैलाश नाथ शुक्ला ने तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । 


जबकि बबीता आर्य ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से बलरामपुर सदर सुरक्षित सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। 


सभी प्रत्याशियों ने विकास को अपना अहम चुनावी मुद्दा बताते हुए चुनावी मैदान में ताल ठोकने की बात कही है। 


पर्चा दाखिल करने आए सभी प्रत्याशियों ने बेहद सादगी के साथ केवल दो व्यक्तियों के साथ नामांकन कक्ष में जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया। 


दीपांकर सिंह ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि तुलसीपुर में जिस तरह से गुंडागर्दी भ्रष्टाचार, टूटी सड़कें, ग्रामों में और नगरीय इलाकों में दिक्कतों का बोलबाला है। 


उन्हें खत्म करने के लिए मैं जनता से विकास के नाम पर वोट मांग रहा हूं। आज मैंने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है। 


जबकि कल दूसरे सेट में नामांकन पत्र दाखिल करूँगा। वही, तुलसीपुर के निवर्तमान विधायक व भाजपा के उम्मीदवार कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि भाजपा हमेशा से सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती आई है। 


हम 365 दिन काम करने वाले लोग हैं। हमने जो विकास के काम किए हैं। उनके नाम पर वोट मांग रहा हूं तथा जो कार्य अधूरा रह गया है उन्हें पूरा करवाने के लिए मैं प्रयास कर रहा हूं। 


जनता मुझे दोबारा मौका देती है तो मैं सभी अधूरे कार्यो को पूरा करवा कर तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र को एक बेहतर और आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने का काम करूंगा। 


वही, गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से डॉ इश्तियाक अहमद खान ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बात करते हुए कहा कि हम भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर व्याप्त की गई समस्याओं, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गड्ढों में तब्दील सड़कें, थानों और सरकारी कार्यालयों में लूट, जैसी समस्याओं पर मैं चुनाव लड़ रहा हूँ। 


वहीं, सदर सुरक्षित विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पेशे से वकील बबीता आर्य ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी जी के नीतियों पर और कांग्रेस की नीतियों पर चुनाव लड़ रही हूं। 


पिछले वर्षों में उत्तर प्रदेश में तमाम दलों की सरकारें रहेंगे और तमाम दलों की सरकारों को लोगों ने देखने समझने का काम किया है। 


इस बार कांग्रेस पार्टी प्रियंका जी के नेतृत्व में नया जोश आया है। हम लोगों ने जो वायदे किए हैं। उन पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का काम करेंगे। 


जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी इत्यादि मुद्दों से त्रस्त है और मौजूदा सरकार को हटाने के लिए लालायित बैठी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे