Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पट्टी:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में मरीजों के जीवन के साथ हो रहा है खिलवाड़, आराम परस्त डॉ किराये के लोगों से दिलाते है परामर्श


डॉ पर लगे आरोप इस तरह डॉ ने किया स्वीकार


वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां पर डॉ राकेश के चेंबर में एक व्यक्ति बैठकर पर्ची का क्रम लगाकर रजिस्टर पर चढ़ाता है और फिर दवाओं को लिखने का भी काम करता है। 


कई साल से बनी हुई है समस्या इसे डॉक्टर की मनमानी कहे  या मरीजों के लिए समस्या।  लेकिन यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है हालांकि इसके संबंध में कई बार शिकायत भी हुई लेकिन नतीजा सिफर रहा । 


प्रशासनिक अधिकारियों ने कभी भी इस पर ठोस कदम नहीं उठाया , तो मरीज भी अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कभी भी डॉक्टर के इस रवैया और चेंबर में बैठे हुए अनजान शख्स के बारे में आशंका लिए रहे लेकिन बहुत अधिक शिकायत के मूड में नहीं दिखाई दिए। 


वही अब वह व्यक्ति मरीजो की पर्चियों को आगे पीछे करके मरीजों को भी धौस दिखाता है।इस संबंध में बड़े अधिकारियों जैसे सीएमओ तथा एसडीएम से भी कई बार शिकायत की गई । 


हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और सीएमओ का कहना है कि कोई भी प्राइवेट व्यक्ति किसी सरकारी डॉक्टर के चेंबर में बैठकर ना तो पर्ची लगा सकता है और ना ही वह दवाओं को लिखने का काम कर सकता है ।


अगर ऐसा हो रहा है तो यह गलत है और कहीं ना कहीं मरीजों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ जैसा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे