एकलब्य पाठक
कटौली खीरी:थाना ईसानगर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गापुर पड़री में चोरों ने खिड़की को काटकर कमरों में लगे पंखे व आवश्यक उपकरण चुरा ले गए। सुबह अस्पताल पहुचें फार्मासिस्ट ने टूटी हुई खिड़की को देख चोरी गए सामान का आंकलन कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस जांचकर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
ईसानगर क्षेत्र के चर्चित स्वास्थ्य केंद्र दुर्गापुर पड़री में होली की छुट्टी बिताकर आये फार्मासिस्ट हरिनाथ मौर्या रविवार को पोलियो की डियूटी कर सोमवार को सुबह अस्पताल पहुचें तो टूटी हुई खिड़की देखकर उनका दिमांग चकरा गया।
आनन फानन में वह अस्पताल के अंदर जाकर आंकलन करने लगे तो पता चला की दो कमरों में लगे पंखे गायब है साथ ही अस्पताल में इलाज के दौरान प्रयुक्त होने वाले औजार व अन्य जरूरी सामान चोरी हो गया है।
जिसकी जानकारी उन्होंने थाना पुलिस को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने अस्पताल में चोरी गए सामान की पड़ताल कर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
बताते चले कि उक्त अस्पताल वर्षों से चर्चाओं में है यहाँ पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी है।
सबसे ज्यादा यहाँ की चर्चा इस लिए होती है क्योंकि यहाँ तैनाती पाये डॉक्टर,फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय अपनी ऊंची पकड़ के चलते नदारद चल रहे है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ