Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर के संविलयन विद्यालय मटरिया में सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने भारी मात्रा में रखा तारकोल

 


गर्मी में तारकोल पतला होकर बच्चों व शिक्षकों के लिए बना मुसीबत

कमलेश जयसवाल

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:ईसानगर क्षेत्र के संविलयन विद्यालय मटरिया परिसर में 15 दिन पहले से सड़क बनाने वाले एक ठेकेदार ने कब्जा कर लिया। होली के दौरान उसने स्कूल परिसर में तारकोल की ड्रमें रख दी।


होली के बाद अचानक बढ़ी गर्मी में तारकोल पतला होकर स्कूल परिसर में फैल गया। सोमवार को स्कूल खुलने पर पहुचें बच्चे व शिक्षकों को इसको लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ गया।


ईसानगर ब्लॉक के संविलयन विद्यालय मटरिया में होली के पहले पड़ोस के गांव दिलावलपुर में एक सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ था। 


इस दौरान ठेकेदार ने मटरिया स्कूल परिसर को अपना बसेरा बनाकर उसमें भारी संख्या में तारकोल की ड्रमें जमा कर दीं। होली के दौरान शुरू हुई भीषण गर्मी में ड्रमों में रखा तारकोल पतला होकर स्कूल परिसर में फैल गया। 


जो सोमवार को स्कूल खुलने पर पहुचें बच्चों के कपड़ों व पैरों में चिपक गया। यही नहीं तारकोल बच्चों के साथ साथ शिक्षकों के लिए भी मुसीबत बना हुआ है। 


इस बाबत जब स्कूल के प्रधानाध्यापक विमल बरनवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हेँ नहीं मालूम कि इस तारकोल को कौन यहाँ रख गया है। इससे बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को भी दिक्कत हो रही है। ठेकेदार से संपर्क किया जा रहा है जल्द ही इसे हटवाया जाएगा। 


फिलहाल कुछ भी अगर यह तारकोल जल्द ही विद्यालय से नहीं हटा तो मंगलवार से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं में बच्चों की संख्या बढ़ने पर सभी की दिक्कतें बढ़ जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे