पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) नवाबगंज क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के विकास त्रिपाठी ने इस साल दो प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
इसी महीने घोषित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पी ओ के परिणाम में विकास त्रिपाठी का चयन सहायक प्रबंधक के पद पर होने से परिजनो और गांव मे खुशी का माहौल है।
इसके साथ ही विकास वर्ष 2022 की कैट परीक्षा पास करने मे सफल रहे है जिसके बाद उन्हें आईआईएम से भी बुलाया आया है ।
आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जयपुर में अपने बुआ-फूफा जांमवंती मिश्रा पत्नी शिवदयाल मिश्रा के घर पर रहकर हाईस्कूल और इंटर की पढाई की।
यही से विकास ने स्नातक की डिग्री भी हासिल की। नन्दिनी नगर महाविद्यालय में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हिमांशु त्रिपाठी का अनुज विकास का लक्ष्य सिविल सर्विसेज मे जाने का है।
विकास के बड़े भाई सुधांशु भी जयपुर मे एक बहु राष्ट्रीय कम्पनी मे इंजीनियर है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले विकास के इस उपलब्धि पर पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है!
माता मिथलेस त्रिपाठी गृहणी और पिता बाल कृष्ण खेती करते है। विकास ने अपने बाबा भाई जी को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि - आज उनके आशीर्वाद से ही ये सब कुछ सम्भव हो सका है।
वहीं विकास के सफलता पर सासंद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह, विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय, चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह, विधायक रमापति शास्त्री, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री समेत अनेक लोगो ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ