गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रारंभ हुई है ।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिले के 214 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी ,वॉइस रिकॉर्डर भी लगवाया है ।
बताया गया कि हाई स्कूल की परीक्षा में जिले के कुल 57304 छात्र एवं छात्राएं जबकि इंटर की परीक्षा में 56468 छात्र एवं छात्राएं अलग-अलग पालियों में परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे हैं।
परीक्षा केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ।विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान चेकिंग के लिए 7 सचल दल दस्ता की नियुक्ति की गई है ।
बता दें कि 2 वर्ष से कोरोना कि वजह से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न नहीं हो रही थी ऐसे में छात्र छात्राओं को प्रमोट कर अगली कक्षा में भेजा गया था।
गुरुवार की सुबह प्रथम पाली की हाईस्कूल की परीक्षा के लिए नगर क्षेत्र के केपी हिंदू इंटर कॉलेज के गेट पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच करने के साथ उनकी तलाशी भी कराई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ