वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के कटरा गुलाब सिंह स्थित प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम मे मुख्यमंत्री योगी जी के दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करने पर भोले बाबा का शिवाभिषेक प्रबंध समिति द्वारा हुआ ।
भयहरण नाथ धाम ऋषि कुलाम के आचार्य विवेक व चयनित छात्रो ने विधिवत शिवाभीषेक सम्पन्न किया गया।
धाम के माहासचिव समाज शेखर ने बताया की अध्यक्ष आचार्य राज कुमार शुक्ल के संयोजन मे राष्ट्र धर्म व विकास पर केंदित योगी सरकार के लगातार दूसरी बार गठन पर देश व प्रदेश के विकास के साथ साथ जन जन के कल्याण हेतु भगवान भयहरण नाथ से कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ