Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती: 5 गो-वंशीय पशु पिकअप के साथ बरामद,गो-तस्कर गिरफ्तार

सुनील उपाध्याय

बस्ती।आज शनिवार को समय 03.25 बजे हसामुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी करमैनी तहसील जीयनपुर थाना बिलरिया गंज जनपद आजमगढ़ को पाकरडाड बस्ती–महुली रोड थाना लालगंज बस्ती के किनारे खड़ी पिकअप से 05 राशि गोवंशीय पशु व एक अदद पिकअप बिना नम्बर के साथ गिरफ्तार किया गया ।


बरामदगी के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 61/2022 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 207 एम0वी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।


पूछताछ मे अभियुक्त हसामुद्दीन द्वारा बताया गया कि हम लोग इधर –उधर से छुट्टा जानवर पकड कर अपने इस पिकप पर लाद कर बिहार के रास्ते से बंगाल बेचने के लिए ले जाते है । 


किन्तु आज पिकप का एक्सल टूट जाने के कारण गाडी सडक के किनारे ही रुक गयी हम लोग आपस मे इसे ठीक करने और यहाँ से निकलने की बातचीत कर ही रहे थे कि तब तक आप लोग सामने से आते हुए दिखाई दिये जिसके कारण हम सभी लोग घबडाकर भागने लगे थे लेकिन आप लोगो ने मुझे पकड लिया ।


गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती,उ0नि0 मुकुन्द त्रिपाठी थाना लालगंज जनपद बस्ती ,का0 बृजभूषण सिंह, का0 बृजमोहन गुप्ता, का0 किशन सिंह थाना लालगंज जनपद बस्ती,म0का0 स्वीकृति मिश्रा थाना लालगंज जनपद बस्ती रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे