Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तीन दुकानों का ताला तोड़कर नगदी व सामान ले गए चोर ।

आयुष मौर्य 

धौरहरा खीरी ।पुलिस गस्त से बेखौफ चोर ईसानगर थाना क्षेत्र में आए दिन दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं । 


मेन चौराहे पर दुकानों का ताला व शटर तोड़कर दुकानों में चोरी कर बेखौफ चोर पुलिस गस्त को चुनौती दे रहे हैं। 


स्मार्ट पुलिसिंग का दावा करने वाली ईसानगर पुलिस चोरों के खिलाफ कुछ भी कर पाने में नाकाम साबित हो रही है । 


बुधवार की रात चोरों ने ईसानगर क्षेत्र के सिसैया चौराहे के ईसानगर रोड पर स्थति तीन दुकानों का ताला काटकर नगदी व सामान पर हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दे दी ।



चोरों ने सिसैया चौराहे के ईसानगर रोड पर स्थित सरकारी बियर की दुकान का ताला व शटर तोड़कर अन्दर रखी 3710 रुपए की बीयर व करीब दस हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया । 


गुरुवार की सुबह बीयर की दुकान खोलने आए सर्वेश जायसवाल ने दुकान का ताला व शटर टूटा देखा तो उसको जानकारी हो सकी। 


पड़ोस में ही स्थति गायत्री सीमेंट स्टोर के स्टोर का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब छः बंडल लोहे के रिंग उठा ले गए सुबह दुकान खोलने आए दुकान मालिक इन्द्रजीत ने जब स्टोर का ताला टूटा देखा तो उनको चोरी की जानकारी हो सकी पड़ोस ही स्थति अरुण कुमार की पान की दुकान का भी ताला तोड़कर उसमें से नगदी सहित करीब पांच हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया । 


इससे पहले भी बेखौफ चोरों ने एक पान की दुकान को निशाना बनाकर उसके सामान पर हाथ साफ कर दिया था । दुकानदारों ने डायल 112 सहित ईसानगर पुलिस को सूचना दी । 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे