अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर के थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र में बीती रात पुलिस तथा गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ की खबर प्रकाश में आई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने जानकारी दी है कि 21 मार्च को गोकशी की घटना में गोवध अधिनियम के तहत चार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
सादुल्लानगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन रात में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपी भागने में सफल हो गए थे ।
24 मार्च की रात पुलिस ने गश्त के दौरान दोनों फरार आरोपियों को बाइक से जाते हुए देखा जिस पर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया ।
फायरिंग के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक गोली अपराधी सईदुल रहमान उर्फ फैज के पैर में लगी तथा थाना अध्यक्ष राज कुमार सरोज भी घायल हो गए ।
घायल आरोपी को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा दो जिंदा कारतूस तथा दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ