Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:लायंस क्लब द्वारा होली मिलन समारोह एवं काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के शहर स्थित निजी होटल में लायंस क्लब हर्ष ने होली मिलन समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। 


जिसमें जिले के नामचीन कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं। कवि गोष्ठी का संचालन देश के जाने माने कवियों में शुमार लायन डॉक्टर श्याम शंकर शुक्ल श्याम ने किया।


गोष्ठी के प्रारंभ में ही अनूप अनुपम ने अपनी रचना क्या सच है क्या झूंठा जीवन, किसकी मेहरबानी है, उस बूढ़े बरगद से पूछो जिसकी उम्र पुरानी है से पूरी महफिल में समां बांध दिया। 


वरिष्ठ पत्रकार और जनपद के मशहूर कवि राज नारायण शुक्ल राजन ने अपने घर की मैं हूं दुलारी बड़ी, मुझसे मत काम कराया करो रचना से जमकर तालियां बटोरी। 


डॉक्टर श्याम शंकर शुक्ल श्याम ने सैंया भए मतवाला, मैं क्या करूं और जीवन में मेरे तू एक चंद्र की कला, तेरे नाम पर जिया हूं, तू मेरी कोकिला रचना से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।



लायंस क्लब हर्ष ने श्याम, अनुपम और राजन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 



इस अवसर पर क्लब के संरक्षक लायन सतीश शर्मा, जोन चेयर पर्सन लायन क्षितिज श्रीवास्तव, प्रसाशक लायन संतोष भगवन, अध्यक्ष लायन राजेश कुमार पाल, सचिव लायन अश्वनी सिंह, कोषाध्यक्ष लायन अमितेद्र श्रीवास्तव, लायन के बी सिंह, लायन आलोक सिंह, लायन अरविंद सिंह, लायन अजय कुमार श्रीवास्तव, अमर नाथ सिंह, रामेश्वर पांडेय, विनय सिंह भोला, केशव पाल, प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे