वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई।मोबाइल चोरों का सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार।थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 गिरीशधर दूबे मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र पीबी डिग्री कालेज,प्रतापगढ़ से 2 व्यक्तियों,जिनके द्वारा पीबी डिग्री कालेज परिसर में खड़ी मोटर साइकिलों के डिग्गी में से मोबाइल आदि चुराने का प्रयास किया जा रहा था, गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के कब्जे से 32 अदद चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये गये।
गिरफ्तार आरोपी प्रतापगढ़ के मांधाता थाना क्षेत्र के पुरैली गांव निवासी अनिल सिंह पुत्र छोटे लाल सिंह और प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव निवासी विजय प्रताप सिंह उर्फ हनुमान पुत्र सुरेश बहादुर सिंह से पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग स्कूलों व कालेजों में परीक्षा के दिन पहुंचते है और परिक्षार्थी जब अपने मोबाइल फोन आदि को अपनी मोटर साइकिलों की डिग्गी में रखकर परीक्षा देने जाते हैं तब वह लोग परिक्षार्थियों की खड़ी मोटर साइकिलों में से उनका मोबाइल चुरा लेते हैं।
वह लोग मोबाइल फोन को चुराकर उसका सिम निकालकर फेंक देतें हैं और चुराये हुए मोबाइल को अपने एक अन्य साथी की मदद से अलग-अलग व्यक्तियों को बेच देतें हैं तथा इससे मिली धनराशि को वह तीनों लोग आपस में बांट लेते हैं। वह लोग यहां पी0बी0 डिग्री कालेज परिसर में परिक्षार्थियों की खड़ी मोटर साइकिलों से मोबाइल चुरा रहे थे कि पकड़े गये।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया
बरामद मोबाइल फोन की जांच में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत धारा 379,411,413 मुकदमा से संबंधित 1 मोबाइल फोन व धारा 379, 411, मुकदमा सम्बन्धित 2 मोबाइल फोन तथा अन्य 29 मोबाइल फोन धारा 411, 413, 414 मुकदमा सम्बन्धित है। गिरफ्तार अभियुक्तों के तीसरे साथी को भी चिन्हित कर लिया गया है,जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ