Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सादुल्लाहनगर में मुठभेड़ , दरोगा सहित दो आरोपी घायल


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लाहनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गोबध आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे ।



पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर राजकुमार सरोज के नेतृत्व मे मुठभेड़ के दौरान गोकशी में शामिल दो अभियुक्तों को कट्टा, कारतूस, गौ मांस, तथा गौ हत्या में प्रयुक्त होने वाले सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि 21 मार्च की रात ग्राम अचलपुर घाट में गोकशी की घटना हुई थी, जिसमें सादुल्लाह नगर थाने मे गोवध निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्धध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 


पुलिस विभाग ने सक्रियता से अपराधियों तक पहुंचने की कवायद शुरु कर दी । 

बीती रात प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज और वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेकृष्ण उपाध्याय ने थानाक्षेत्र की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा कर दीन मोहम्मद उर्फ पप्पू पुत्र ताज मोहम्मद निवासी अमीन पुरवा मजरा लालपुर भलुहिया थाना सादुल्लाह नगर, साजिद अली उर्फ चिनकाऊ पुत्र जैनुउला निवासी अचलपुर घाट सैदुल रहमान उर्फ फैज उर्फ फैजू पुत्र  बादिर निवासी गडरिया मजरा इटई रामपुर थाना उतरौला और सरातुल्लाह पुत्र चीनी निवासी अमीन पुरवा मजरा लालपुर भलुहिया थाना सादुल्लाह नगर द्वारा चपरतलवा गुलरिहवा घाट के पास शाम को चेकिंग के दौरान रोके जाने पर भागने का प्रयास करने लगे । 

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया । फायरिंंग में प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर राजकुमार सरोज के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, जिसमे वह बाल-बाल बच गये और वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेकृष्ण उपाध्याय के दाहिने हाथ में गोली छूकर निकल गई । 

पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ किए गए फायर में दीन मोहम्मद उर्फ पप्पू तथा साजिद अली उर्फ चिनकाऊ के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए तथा 2 अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहे । 

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सादुल्लाह नगर भेजा गया है। भागे हुए से  शेष दोनों अभियुक्तो की तलाश की जा रही है। 

मौके से दो अदद तमंचा, एक मिस कारतूस ,एक जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बिना नंबर , एक बोरी में गौ मांस और बांट माप तथा तराजू, 2 बांका और 2 छूरी बरामद हुई हैं । 

उक्त आपरेशन मे राजकुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय, उपनिरीक्षक  शिवाकांत राय, मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अजय सिंह, मुख्य आरक्षी रमेश सिंह, मुख्य आरक्षी राम मिलन यादव ,मुख्य आरक्षी मनोज सिंह, मुख्य आरक्षी समीर पांडे,  कैलाश यादव , आरक्षी रमेश कुमार ,आरक्षी अनिल सिंह की क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य की चर्चा हर जुबान पर है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे