कुसुमलता
मनकापुर (सदर) गोण्डा: वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मायाराम वर्मा समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और वन भूमि को कब्जा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानीपुर रामप्रसाद ग्राम सभा में स्थित गाटा संख्या 462 वन विभाग की आरक्षित भूमि है जिस पर एक प्राचीन समय माता का मंदिर स्थित है मंदिर होने के नाते प्रति सप्ताह यहां अस्थाई दुकानें लगती हैं।
जिस भूमि पर दुकानें लगाई जाती हैं उस पर कब्जा करने की नियत से कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का आरोप ज्ञानीपुर रामप्रसाद गांव के आधा दर्जन लोगों समेत सात लोगों पर है बताया जाता है कि मायाराम वर्मा ,शैलेंद्र गिरी, पवन कुमार वर्मा, राम धीरज ,श्रवण कुमार, शिव कुमार तथा गोंडा नगर के महाराजगंज मोहल्ले के निवासी अनूप कुमार मिश्र पर वन भूमि को लेकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करने ,धोखाधड़ी करने व वन भूमि को हड़पने की साजिश का आरोप है ।
बताया जाता है कि मौके पर अस्थाई दुकानों से धन वसूली को लेकर उक्त लोगों ने पर्ची रसीद भी छपवाई है। यह आरोप लगाते हुए टिकरी बन रेंज में वनरक्षक के पद पर तैनात सफीक पुत्र यार मोहम्मद ने मनकापुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ