पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज(गोंडा) टैम्पो को ठोंककर भाग रहे डीसीएम चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा किया 112 पुलिस के हवाले।
क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे के बाजपुरवा मोहल्ले में गुरुवार को शाम 7:30 बजे एक डीसीएम नवाबगंज शराब फैक्ट्री से शराब लादकर बाराबंकी जा रहा था कि नवाबगंज-मनकापुर मार्ग पर आते ही कटी तिराहे की तरफ से आ रहे टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी ।
जिससे कि टैम्पो के परखच्चे उड गए साथ ही टैम्पो चालक रामसूरत पुत्र सियाराम निवासी हरिहरपुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद घबराये डीसीएम चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन घटनास्थल से कुछ दूर जाकर रेलव क्रॉसिंग पर डीसीएम भी खराब हो गई और स्थानीय लोगों ने डीसीएम को घेर कर रोक लिया।
सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस द्वारा घायल रामसूरत को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया।
वहीं कटी तिराहे के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पार करते ही बीच रास्ते में डीसीएम खराब हो गई जिससे अयोध्या-गोंडा मार्ग पर भीषण जाम लग गया!
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और डायल 112 पुलिस के द्वारा जहां घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद जाम हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया और चालक सहित डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम की टक्कर से घायल हुए रामसूरत की पत्नी जमित्रा की तहरीर पर डीसीएम चालक जय प्रकाश मिश्रा पुत्र शिवराम निवासी खजुरी बीकापुर जिला अयोध्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ