वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित संकट मोचन धाम पर प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं ने योगी सरकार के 2.0शपथ ग्रहण समारोह में बृजेश पाठक पूर्व कानून मंत्री को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर जो लखनऊ कैंट से विधायक एवं हाईकोर्ट मे अधिवक्ता भी हैं ।
प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी इस अवसर पर प्रतापगढ़ जूनियर बार पुरातन के पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र एवं समस्त अधिवक्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा अधिवक्ताओं के हितों के लिए हमेशा कार्य करते रहे हैं ।
इन्होंने पूर्व में प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं के बैठने के लिए सैड के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए का अनुदान दिया था ।
उनके उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं में काफी उत्साह से गदगद नजर आए ।
इस अवसर पर अंजनी बाबा, दिवाकर सिंह, अतेंद्र सिंह, प्रशांत दुबे, बीके लाला, मनीष दुबे,विनोद कुमार ,प्रवीण चतुर्वेदी, अनूप यादव आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ