अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बाबू हरीकातं स्मारक बाल भारती इंटर कालेज प्रांगण में कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने एवं अच्छे ढंग से प्रश्न पत्र को हल करने के लिए, उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने हेतु काय॔कम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कालेज प्रबंधक एवं सचिव डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता, समाजसेवी संजय शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए गये।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निशा चौहान, प्रिया आर्य, श्रेया उपाध्याय, निकिता, सना,सहनूर, वैभव पांडे, सुधांशु पंकज, संदीप, ईकरा गौस, साजिया व मुस्कान ने प्रतिभाग किया।
अपने सम्बोधन में डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं से बुद्धि एवं परिश्रम से नक़ल विहीन परीक्षा देने की बात कहीं ।
उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप ढालना पड़ेगा। अंक अधिक हो अच्छा है लेकिन बिना योग्यता के आगे बढ़ना मुश्किल होगा ।
दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मनोयोग से स्वस्थ मस्तिष्क से परीक्षा देने का आवाहन किया।
प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कठोर मेहनत एवं पूरी गम्भीरता से परीक्षा देने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में मनीष कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, अनीता चौहान, वंदना सिंह, उमा पांडे, पारुल श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, बृजेश त्रिपाठी व संचित राम वर्मा सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ