अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष किताबुन्निसा के नेतृत्व में आगामी रमजान तथा ईद त्योहार से पूर्व परंपरागत तैयारी को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर पालिका सभासद व विभिन्न मुस्लिम संगठनों प्रतिनिधि मौजूद थे ।
जानकारी के अनुसार 25 मार्च को नगर पालिका परिषद बलरामपुर की बैठक आयोजित की गई। आगामी ईद पर्व के पूर्व मस्जिद, मजार, मदरसा, ईदगाह, कब्रिस्तान व इमामबाड़ा के सदर सेक्रेटरी, पेशइमाम, मौज्जिम तथा संभ्रांत नागरिकों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई ।
सभा में बतौर मुख्य अतिथि शहर मुफ्ती मौलाना मसूद अहमद कादरी तथा बतौर विशिष्ट अतिथि मुफ्ती अब्दुल सलाम, सैयद अहमद रजा, मौलाना फरीद अहमद, मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम, मौलाना मोहम्मद मुबीन अहमद, मौलाना मोहम्मद निजामुद्दीन, अकमल हुसैन, शब्बीर हुसैन, हाफिज अनवर, अहमद हाफिज, मुर्शीद रजा, मौलाना अकरम हुसैन, हजरत कारी, इकरार अहमद, मौलाना उमर, हजरत मोहम्मद व नगर कोतवाल संजय दुबे के अलावा विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली व सभासदों द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण करके अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया ।
बैठक में मौजूद अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया ।
अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा बैठक के तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा सभी धर्मों के पर्वों में पर्व से पूर्व संबंधित कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर राय मशविरा करके पेयजल, पथ प्रकाश, सफाई एवं निर्माण कार्य को बेहतर ढंग से कराया जाता है ।
इस मीटिंग का उद्देश्य भी यही है जिसमें आप लोगों के सुझाव अनुसार रमजान पवित्र माह मे बेहतर व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जानी है ।
मीटिंग में आए हुए पदाधिकारियों से जो भी सुझाव पालिका को प्राप्त होंगे, उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा । रमजान पर्व में सभी मस्जिद, मजार, मदरसा, ईदगाह व कब्रिस्तान के आसपास विशेष साफ-सफाई, पथ प्रकाश, समुचित पेयजल की बेहतर ढंग से व्यवस्था कराने के लिए नगर पालिका संकल्पित है । उन्होंने कहा बलरामपुर गंगा जमुनी तहजीब का शहर है ।
इस नगर में सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए आपसी प्रेम व सौहार्द बनाए रखते हैं । इसीलिए नगर में हमेशा अमन चैन कायम रहता है ।
उन्होंने कहा कि जिस शहर के लोग इबादत पूजा करते हैं, उनकी रक्षा खुदा करता है तथा आने वाले सभी बाधाओं को टाल देता है ।
बैठक में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिए । सभी ने पालिका के कार्यों की सराहना करते हुए नगर पालिका के उत्तरदायित्व के प्रति भरोसा जताया ।
अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा बैठक में आए हुए पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
बैठक के दौरान सभासद ध्रुव जी, नजीर राइनी, विनोद गिरी, कमलेश सिंह, संजय मिश्रा, मोहम्मद वकील अंसारी, राघवेंद्र कांत सिंह, सुभाष पाठक, खलीउर रहमान, सदानंद सिंह, पुनीत मिश्रा, मोहम्मद शरीफ, माधव प्रसाद कश्यप, कुलदीप कुमार वर्मा, अंजुम, परवीन, हसनैन, आयशा खातून, गीता, रेनू मिश्रा, अनीता त्रिपाठी, कलीमुन्निसा, यास्मीन बानो, तरन्नुम बानो, शबाना नाजनीन, कुमुद तिवारी, हरीश चंद्र गोयल, पंकज गुप्ता, कृष्ण कुमार तिवारी, रामप्यारे कश्यप व प्रमोद कुमार सिंह के अलावा नगर पालिका के आर के पूरी, भरत सिंह वर्मा, बहोरन सिंह, शैलेंद्र कुमार, गजेंद्र कुमार, राजेश प्रसाद सक्सेना तथा सुरेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ