BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण | CRIME JUNCTION BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में गुरुवार को छात्र छात्राओं को प्रोग्रेस कार्ड का वितरण किया गया । 

प्रोग्रेस कार्ड वितरण मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम तथा विशिष्ट अतिथि प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज प्रोफेसर जे पी पांडे द्वारा किया गया ।



31 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘शैक्षणिक सत्र 2021-22 रिपोर्ट कार्ड दिवस‘‘ के अवसर पर रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री विधायक सदर पल्टूराम एवं विशिष्ट अतिथि अतिथि प्रोफेसर जे0पी0 पाण्डेय प्रधानाचार्य एम0एल0के0 (पी0जी0) कालेज नें माँ सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यापर्ण किया तथा द्धीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

तत्पश्चात् आये हुए सम्मानित अतिथियों में डा0 पी0एन0 तिवारी अध्यक्ष पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज, डा0 राजीव रंजन असिस्टेन्ट प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान) एम0एल0के0 (पी0जी0) कालेज, बृजेन्द्र तिवारी नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बैज लगाकर बुके एवं मोमेन्टो देकर सम्मान किया तथा बच्चों ने स्वागत गीत गाकर आये हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। 

मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा विद्यालय में कक्षा- नर्सरी से 9 तथा 11 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड तथा स्वर्ण, चांदी व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया । सााथ ही कुछ सांत्वना पुरूस्कार भी छात्र छात्राओं को वितरित किया गया। 


विद्यालय के छात्र-छात्रााओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ । 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना नृत्य जिसको आराध्या पाण्डेय, प्रांजल सिंह, आयुशी पाण्डेय, वीरा जायसवाल, नित्या मोदनवाल, सिमर मिश्रा, आशिता एवं नाव्या मिश्रा, समूह नृत्य में गौरी शुक्ला, साँझ, आराध्या, आकाँक्षा एवं श्रद्धा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत हुआ तथा एकल नृत्य के अन्तर्गत आशी यादव नें ऊँची है डगरिया नामक गीत पर बड़ा ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया, गल्ती से मिसटेक नामक गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत हुआ जिसमें अनुष्का, सिद्धी, मरियम, रत्नप्रिया, आस्था, अफ्सा, अनन्या, मीनाक्षी एवं कौशिकी ने प्रतिभाग किया, समूह नृत्य सोना मेरे सोना नामक गीत पर हिफजा, स्वीकृति, जान्हवी, आन्या एवं काव्या, समूह नृत्य हो-हो-हो नामक गीत पर आशी, आदर्श, वरूण, एजंल, आरूष, काव्या, अमन, सौम्या, अखत, आराध्या, जीशान, कुदसिया, सुशांत, रीति, सक्षम एवं कोमल, अंत में भर दो झोली मेंरी नामक गीत पर कौव्वाली हुआ जिसमें आयुश, रूद्राक्ष, अली रिजवी, अतुलेश, प्रखर मिश्रा, आदर्श तिवारी, वंश, यश यादव, ऋर्षि तुल्सियान एवं अंश श्रीवास्तव नें बहुत ही आकर्षक एवं मनमोहक कव्वाली प्रस्तुत किया। 


सभी कार्यक्रमों को देखकर आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों ने प्रशंसा की। 

विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का विद्यालय में अपना अमूल्य समय देने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, प्रियंका शुक्ला, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे