अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज मे बलरामपुर व श्रावस्ती जनपदों में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा संचालित महाविद्यालयों के विभिन्न विषयों की परीक्षा संचालित कराई जा रही है।
महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए शासन के दिशा निर्देशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने बताया कि बलरामपुर तथा श्रावस्ती जनपद का नोडल केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज को बनाया गया है ।
इस समय एलएलबी, एमएससी, बीबीए, बीसीए तथा बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही है ।
दोनों जनपदों के समस्त 26 महाविद्यालयों का केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज को बनाया गया है । उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षाएं संपन्न हो रही है ।
परीक्षार्थियों का कॉलेज परिसर में प्रवेश करते समय तलाशी ली जाती है तथा क्लास रूम में दो बार सर्च किया जाता है । इसके अलावा कक्ष निरीक्षक लगातार निगरानी करते रहते हैं ।
परीक्षा की पूरी मानिटरिंग सीसीटीवी के जरिए कंट्रोल रूम से की जा रही है ।परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए टीम गठित की गई है जो सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ