अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के जिला पंचायत अध्यक्षा की सलाहकार व सामाजिक कार्यकर्ता वैष्णवी शिकरवार के फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में आठ नामजद व कई अन्य अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी की सलाहकार व सामाजिक कार्यकर्ता वैष्णवी शिकरवार ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर यह शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने पिछले 14 मार्च को अपने फेसबुक एकाउंट पर हिंदू मुस्लिम भाई चारे को लेकर एक पोस्ट डाला था, जिसका स्क्रीन शॉट लेकर नगर के पूरब टोला भंडारखाना निवासी रजत त्रिपाठी उर्फ रजत पंडित ने अपने फेसबुक वाल पर दुर्भावना पूर्वक पोस्ट किया।
इस पोस्ट पर रजत पंडित के कई दोस्तों ने बेहद अमर्यादित कमेंट किए हैं, जिससे वह आहत हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने भंडारखाना निवासी रजत त्रिपाठी उफ रजत पंडित, खलवा मोहल्ला निवासी हिमांश शुक्ला, विकास साहू, नन्दन उपाध्याय, कोमल गर्ग, अंचित पंडित कजत स्वरूप, पंडित अमित मिश्रा व सुनील शुक्ला समेत कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि सभी अराजक तत्वों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिससे भविष्य में कोई किसी महिला के बारे में अभद्र टिप्पणी न कर सके।
इस मामले में एसपी हेमंत कुटियाल ने भी सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ