BALRAMPUR:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन | CRIME JUNCTION BALRAMPUR:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । 

प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने महिला दिवस के विषय में विस्तार से जानकारी दी ।


8 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस‘‘ मनाया गया। 


सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया। 


प्रबंध निदेशक ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को बताया कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रति वर्ष 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। आज का दिन महिलाओं को समर्पित है। 

आज आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल आदि हर क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों से भरा हुआ है। ये दिन इन्हीं उपलब्धियों का सम्मान करने का दिन है। 


इसके अलावा इस दिन का मकसद महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना भी है ताकि उन्हें उनका हक मिल सके और वह पुरूषो के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन गई है।


 हर क्षेत्र में वह अपना मिसाल कायम कर रही है। हम सभी को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के प्रति समाज मे व्याप्त भेदभाव और असमानता को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। 

महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । 


भाषण, कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के साथ-सथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


भाषण के अन्तर्गत आदित्य गुप्ता, माशू श्रीवास्तव, प्रियश प्रसून मिश्रा एवं आयुशी श्रीवास्तव नें अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। 


कला एवं पोस्टर के अन्तर्गत मरियम, अंश चौधरी, अनन्या पाण्डेय, आदित्य श्रीवास्तव, नव्या मिश्रा, श्रेया सिंह, गौरी शुक्ला, यशी पाण्डेय तथा मंदिरा शुक्ला आदि नें सुन्दर-सुन्दर कला का प्रदर्शन किया। 


इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत एकल नृत्य में नारी है नारी नामक गीत पर आराध्या पाण्डेय नें अपना मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तथा जान्हवी राय, नेहा दूबे, अर्चना मिश्रा, साक्षी त्रिपाठी एवं अंशिका पाण्डेय नें ओ रे चिरैया नामक गीत पर अपना अद्धितीय समूह नृत्य प्रस्तुत किया। 


अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी जी नें कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित समस्त शिक्षिकाओं में पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, नेहा श्रीवास्तव, लता श्रीवास्तव, शालिनी दीक्षित, शिवानी श्रीवास्तव, रश्मि सिंह तथा प्रिया कशौंधन एवं समस्त महिला कर्मचारियों को उपहार देकर उनका स्वागत किया। 


इस अवसर पर अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), त्रिलोकी नाथ शुक्ला, मणि शंकर सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे