अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के शारदा पब्लिक स्कूल में सोमवार को वन दिवस मनाया गया ।
विद्यालय में वन दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने वृक्षारोपण करके पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया ।
जानकारी के अनुसार 21 मार्च को शहर के शारदा पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया ।
वन दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं तथा सभी अध्यापको ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर संकल्प लिया कि सुरक्षित वन ही सुरक्षित कल का आधार है।
पृथ्वी पर जीवन चक्र का संतुलन बनाए रखने के लिए वनों का संवर्धन अतिआवश्यक है, आइए आज इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे में हमसब अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए पौधारोपण के साथ ही उनका संरक्षण भी करें।
उन्होंने बच्चों से अपील किया कि वन आरक्षित क्षेत्र में हर साल नए पौधे लगाए। मौसम बदलाव के साथ-साथ भूमिगत जलस्तर का लगातार नीचे चला जाना भी पर्यावरण के लिए खतरे का संकेत है।
भूमिगत जलस्तर घटने से न केवल मानव आबादी पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि पर्यावरण का स्वरूप भी लगातार बिगड़ता रहता है। हमारा प्रयास यही है कि जो पौधे रोपित किए गए हैं उनका संरक्षण भी मजबूती से हो, इसलिए विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में पौधा रोपित कर उसका संरक्षण व पोषण करने के लिए आग्रह किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक अमित कुमार सिंह, रवि पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, संदीप यादव, सोमा भट्टाचार्य, अर्चना श्रीवास्तवा, मंजू मिश्रा व सराफत अली सहित सभी शिक्षकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ