Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:एमएलसी चुनाव सकुशल सम्पन्न, 98.03 प्रतिशत पड़े वोट

अलीम खान 

अमेठी: शनिवार को सुलतानपुर-अमेठी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के लिए मतदान का कार्य सकुशल सम्पन्न हो गया।


जनपद के सभी 13 विकास खंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे, शाम 4:00 बजे तक 98.03% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, 


बताते चलें कि जनपद अमेठी में कुल 1675 मतदाताओं के सापेक्ष 1642 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 859 पुरुष मतदाता तथा 783 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। 


विकास खंड बाजार स्कूल में 135, जगदीशपुर में 188, मुसाफिरखाना में 131, भादर में 118, भेटुआ में 98, संग्रामपुर में 76, अमेठी में 128, गौरीगंज में 140, शाहगढ़ में 78, जामों में 150, तिलोई में 132, सिंहपुर में 154, तथा बहादुरपुर में 114 मत पड़े।


वहीं मतदान कार्य का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने भ्रमणशील रहकर कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश देते रहे। 


जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र गौरीगंज, संग्रामपुर, भादर, अमेठी तथा भेटुआ ब्लाक का औचक निरीक्षण कर मतदान कार्य को देखा। 


इसके साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, सहित समस्त उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। 


स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 की मतगणना 12 अप्रैल को जनपद सुलतानपुर में होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे