करनैलगंज:ईंट के वार से महिला की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार


रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। ईंट के वार से महिला की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम गुरसडी में तीन दिन पूर्व बच्चों के विवाद में संजय पुत्र श्रीचन्द्र निवासी ग्राम गुरसडी गोसाई पुरवा ने महिला रीता देवी 40 वर्ष को ईंट फेंक कर मार दिया था। 


इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मारपीट के मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा तरमीम की गई। 


उन्होंने बताया कि चौरी चौराहा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक मनीष कुमार, मुख्य आरक्षी रामलगन, आरक्षी विकास प्रजापती, आरक्षी राजेश शर्मा शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने