नवाबगंज:कैसरगंज सांसद ने विश्नोहरपुर प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना | CRIME JUNCTION नवाबगंज:कैसरगंज सांसद ने विश्नोहरपुर प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:कैसरगंज सांसद ने विश्नोहरपुर प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

पं श्याम त्रिपाठी

नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के विश्नोहरपुर प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो जागरूकता रैली की शुरुआत की गई।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी नें माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप्रज्वलित करने के बाद हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की ।

इस मौके पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना, योग, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते

मुख्य अतिथि सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हर एक प्राथमिक विद्यालयों से जुड़े पढ़े-लिखें और सफल व्यक्तियों ओर उनके उपलब्धियों की एक सूची बनाकर बोर्ड लगाया जाए जिससे जो लोगों में हीन भावना होगी ओ खत्म होगा। 


और इस अभियान से जुड़कर 'सबको शिक्षा' के संकल्प को पूर्ण करने में योगदान दें। 


और वास्तव में, शिक्षा ही प्रत्येक नागरिक को एक सही दिशा दे सकती है। शिक्षा हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की आधारशिला खड़ी कर सकती है।


जब 'व्यक्ति' सक्षम होगा, 'समाज' सक्षम होगा और जब समाज सक्षम होगा, तब 'राष्ट्र' स्वयं ही सशक्त होता हुआ दिखाई देगा।


आज मोदी और योगी सरकार के मिशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदल दी गई है।  



समाज के गरीब वर्ग जोकि शिक्षा से वंचित रह गए हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम मुख्यमंत्री जी ने किया है, अब गरीब के बच्चे परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर, उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। 


आजादी के लंबे समय के बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा एकात्म मानववाद के प्रणेता पं॰ दीनदयाल उपाध्याय ,प०श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपनों को साकार करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। 


मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी नें कहा कि कायाकल्प योजना के तहत कुछ विद्यालयों नें तो अच्छा काम किया है लेकिन कुछ विद्यालयों की स्थिति अभी भी दयनीय बनी हुई है। ऐसे विद्यालय अपनी छवि को सुधारें । 


खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पाण्डेय,प्रधान नकछेद जी,सुशील पाण्डेय अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नवाबगंज,राम उदार वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य,सतीश सिंह गोण्डा सदर विधायक प्रतिनिधि,परम् हंस सिंह, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी प्रधानध्यापक विश्नोहरपुर द्वितीय, पंकज पाठक प्रधानध्यापक कंपोजेट विद्यालय विश्नोहरपुर, ए आर पी राम सुंदर प्रजापति,रानू पाठक सहायक अध्यापक, विशाल सिंह सहायक अध्यापक, राशमी सिंह, सीमा प्रवीन, पूजा,ममता,राज कुमार पाण्डेय, सविता नन्दन मिश्रा,सभी प्रधानधयापक,अभिभावक गण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे