कोहंडौर पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल



विनोद कुमार

प्रतापगढ़ के थाना कोहड़ौर के उ0नि0  दिलीप कुमार पाल मय टीम द्वारा  क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय के धारा  498ए, 304बी भादंवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त शोभनाथ पुत्र सतई नि0 बरासराय थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को उसके ग्राम बरासराय से गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने