कुंडा पुलिस ने देसी बम के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल



रवि कांत द्विवेदी

प्रतापगढ़ के थाना कुण्डा के उ0नि0  शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय टीम द्वारा  वांछित आरोपी को चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय के धारा 147, 148, 286, 452, 323, 504, 506 भादंवि से संबंधित वांछित अभियुक्त मो0 इश्तियाक अहमद पुत्र मो0 यूसुफ निवासी ग्राम बसवाही थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 देसी बम बरामद किया गया। 


उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर धारा 4/5 वि0प0अधि0 का अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने