Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:पदक व प्रशस्ति पत्र पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे

गौरव तिवारी 

प्रतापगढ़ के तहसील लालगंज वार्षिक परीक्षा मे पदक व प्रशस्ति पत्र पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे दिखे। 


नगर के शास्त्रीजीपुरम् अझारा वार्ड स्थित पं. रामकर्ण मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज मे शुक्रवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 


शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। 


कार्यक्रम के दौरान वार्षिक परीक्षाफल वितरण मे बतौर मुख्यअतिथि चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने सफल मेधावियो को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 


मेडल पाकर प्ले गु्रप तथा कक्षा नौ तक के मेधावियों के चेहरे पर सुनहली मुस्कान देखी गयी। बतौर मुख्यअतिथि संतोष द्विवेदी ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन मे शिक्षा की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 


उन्होनें कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं ऐसे मे मेधावियों को बेहतर व्यक्तित्व के निर्माण के प्रति केन्द्रित शिक्षा दी जानी चाहिये। 


कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रबन्धक सर्वेश मिश्र ने किया। संचालन गिरीशचंद्र मिश्र ने किया। 


इस मौके पर छोटे लाल सरेाज, मुन्ना शुक्ला, सौरभ शास्त्री, प्रभाकर मिश्र, धर्मेन्द्र यादव, धीरज यादव, लक्ष्मण यादव, आरती पाण्डेय, प्राची सिंह व ऋचा त्रिपाठी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे