डॉक्टर ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)।क्षेत्र के मंझारा खास में रविवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लगने से अनीश कुमार,मनीष कुमार,हरीश कुमार व शोभावती का साढ़े तीन बीघा गेंहूँ की फसल जल कर राख हो गई।हल्का लेखपाल ने क्षति का आंकलन किया है।
मंझारा में रविवार की दोपहर में लगभग 2 बजे अकारण खेत में आग लग गई।
तेज हवा के चलते आग ने तत्काल जोर पकड़ लिया व देखते ही देखते साढ़े तीन बीघा गेंहूँ की फसल जल कर राख हो गई।हल्का लेखपाल रमेश कुमार ने बताया कि गेंहूँ की फसल की क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।
इसी ग्राम पंचायत के धन्नीपुरवा में शनिवार दोपहर को भी पांच कृषकों की ढाई बीघा गेंहू की फसल जल कर नष्ट हो गई थी।
Tags
gonda