Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मंहगाई पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार जानबूझकर नहीं कर रही नियंत्रण:प्रमोद तिवारी

गौरव तिवारी 

प्रतापगढ़  केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने सोमवार को अमावां के गऊघाट सरैंया मे अग्निपीड़ितो से मुलाकात कर स्वयं तथा विधायक मोना की ओर से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। 


श्री तिवारी ने अग्निपीड़ित छोटेलाल वर्मा व बंशी लाल वर्मा तथा अन्य पीड़ितो से मुलाकात कर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से भेजवाये गये आकस्मिक सहायता किट व स्वयं की ओर से आर्थिक मदद की।


वहीं सोमवार को यहां एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रमोद तिवारी ने कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार मंहगाई पर जानबूझकर इसलिए नियंत्रण नही कर रही है कि उसके पूंजीपति मित्रों को चुनाव के बाद फिर से फायदे की भरपाई की जा सके। 


उन्होने कहा कि बारह दिनों मे पेट्रोल व डीजल के दाम जनता को चकमा देते हुए पैसे पैसे मे बढ़ाकर इसका सूचकांक आज साढ़े आठ रूपये बढोत्तरी का पहुंचा दिया गया। 


श्री तिवारी ने कहा कि गैस के दामों मे जिस तरह से बढोत्तरी की गई है उससे भी पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंच रहा है। 


एक रिर्पोट का हवाला देते हुए श्री तिवारी ने कहा कि 1.5 अरब का मुनाफा गैस के दामों मे बढोत्तरी से सिर्फ रिलान्यस कंपनी को होने जा रहा है। 


श्री तिवारी ने कहा कि पूंजीपतियो के द्वारा बनाई गई बड़ी कंपनियां मुनाफे मे हैं जबकि आम आदमी की जेब गैस, डीजल व पेट्रोल तथा घरेलू खाद्यान्न सामग्रियों मे लगातार मंहगाई से रोज ढ़ीली हो रही है। 


प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं से सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाए जाने को भी कहा। उन्होने कहा कि ताजुब्ब है कि पेट्रोल के साथ कहीं कहीं तो डीजल भी पहली बार शतक पार कर चुका है। 


वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने प्रदेश मे कानून और व्यवस्था की फिर बिगड़ती स्थिति को भी चिंताजनक कहा है। 


उन्होनें कहा कि भाजपा के कुशासन के चलते आज कोई भी तबका सरकार मे सुरक्षित महसूस नही कर रहा है। इसके पूर्व श्री तिवारी ने नगर के सरस्वती विद्या मंदिर मार्ग पर वरिष्ठ अधिवक्ता केवी सिंह तथा अजेन्द्र सिंह के संयोजन मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुये। 


इलाके के कुम्भीआइमा के समीप सबाना बाबा की मजार पर भी श्री तिवारी ने इलाके की भलाई की दुआ के साथ गुलपोशी की। 


वहीं प्रमोद तिवारी ने हिमांचल का पुरवा गांव पहुंचकर समाजसेवी माता प्रसाद मिश्र के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। 


वहीं श्री तिवारी ने रेहुआ लालगंज, मंगापुर, राजापुर, नसीरपुर, किशुनगढ़, कुम्भीआइमा, उमरार, मसनी, पिंजरी आदि स्थानों पर भी आयोजित कार्यक्रमों मे शामिल हुये। इस मौके पर भगवती प्रसाद तिवारी, अशोक सिंह बब्लू, अमित सिंह, संतोष द्विवेदी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, दृगपाल यादव, ददन सिंह, झबलू राजा, योगेश प्रताप सिंह, इरफान हुसैन, अशोकधर दुबे, राजपति सिंह, पवन शुक्ल, राजू मिश्र, महेन्द्र सिंह, लल्लन सिंह, छोटे लाल सरोज, झुन्ना तिवारी, पप्पू तिवारी, रामकृपाल पासी, छगन सिंह, सुरेंद्र सिंह, त्रिभु तिवारी, मुस्ताक अहमद, अंशुमान तिवारी, ओम पाण्डेय आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे