Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की भव्य सेमिनार का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में कार्यशाला/सेमिनार का आयोजन जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।


सेमिनार का शुभारम्भ उपस्थित अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस सेमिनार/कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उप निदेशक समाज कल्याण प्रयागराज मण्डल प्रयागराज डा0 मंजूश्री श्रीवास्तव, अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रयागराज सी0एल0 त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज पंकज मिश्रा, प्रवक्ता कम्पोजिट विद्यालय मलेथुआ प्रयागरज मनोज तिवारी सहित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/कोर्स को-आर्डिनेटर  सच्चिदानन्द तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार व शैक्षिक संस्थाओं के प्रधानाचार्य सम्मिलित हुये। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना विगत एक वर्ष से प्रारम्भ है। 


मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, आईएएस, आईपीएस, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सीडीएस, एसएससी, बीएड, टेट इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग, साक्षात प्रशिक्षण, आनलाइन प्रशिक्षण व सलाह प्रदान की जाती है।


 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरूआत की गयी है। 


ऐसे बहुत सारे होनहार छात्र है जो पढ़ कर देश के लिये कुछ करना चाहते है लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे कोचिंग प्राप्त नही कर पाते है, ऐसे सभी छात्र/छात्राआेंं के बेहतर कैरियर और मार्गदर्शन के साथ निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना बहुत ही अच्छी योजना है। 


गरीब, मेधावी छात्र/छात्राओं के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना वरदान सावित होगी। 


उन्होने कहा कि विद्यालयों में बहुत ही प्रतिभावान छात्र होते है उनमें उत्साह होता है, कुछ करके दिखाना चाहते है पर संसाधनों की कमी से वे आगे नही बढ़ पाते है। 


उन्होने प्रधानाचार्यो से कहा कि उन बच्चों को चिन्हित करें जो पढ़ना चाहते है, पर संसाधनों के अभाव में नही पढ़ पाये। उन्होने प्रधानाचार्यो से कहा किन विद्यार्थियों को मोटिवेट करें, उनकी काउंसलिंग करें और जो इच्छुक हो उनकी कैरियर काउंसलिंग करते हुये उनको प्रशिक्षण भी दें। 


मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से अधिक से अधिक प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को लाभान्वित करायें। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने प्रधानाचार्यो से कहा कि प्रतिभावान छात्रों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से अधिक से अधिक जोड़े जिससे छात्र/छात्राओं का सपना साकार हो सके। 


सेमिनार में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उप निदेशक समाज कल्याण प्रयागराज मण्डल प्रयागराज डा0 मंजूश्री श्रीवास्तव, अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रयागराज सी0एल0 त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज पंकज मिश्रा, प्रवक्ता कम्पोजिट विद्यालय मलेथुआ प्रयागरज मनोज तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की एवं अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को योजना से लाभान्वित कराने हेतु कहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे