विनोद कुमार प्रतापगढ़ तहसील पट्टी के ब्लॉक आसपुर देवसरा में चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई जिसको देखकर लोगों के शोर मचाने पर युवक की चलती स्...
विनोद कुमार
प्रतापगढ़ तहसील पट्टी के ब्लॉक आसपुर देवसरा में चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई जिसको देखकर लोगों के शोर मचाने पर युवक की चलती स्कूटी में अचानक लगी आग से मची खलबली।
आप को बता दें कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मुजाही दयाल गंज संपर्क मार्ग पर केवला देवी इंटर कॉलेज के पास गुरुवार की सुबह 10 बजे उस समय खलबली मच गई।
जब दोनों पैरों से दिव्यांग युवक मोहम्मद कासिम निवासी तीबीपुर अपने गांव से पड़ोस के गांव लाखीपुर कप्सा किसी काम से स्कूटर लेकर जा रहा था की। एका एक चलती स्कूटी में आग लग गई।
लोगों के शोर मचाने पर युवक ने स्कूटर रोकी। आग देख युवक भी घबरा गया।
इस पर चौराहे पर मौजूद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए स्कूटर सवार को अलग खड़ा कर दिया।
इसके बाद बाल्टी से पानी भरके स्कूटी में लगी आग को बुझाया। गनीमत रही कि आग तेज नहीं थी।
COMMENTS