आयुष मौर्या
धौरहरा लखीमपुर खीरी ।तहसील क्षेत्र के गांव में विवादित जमीन पर स्थगन आदेश होने के बाद भी दबंगों द्वारा कब्जा करने के दौरान विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित को पीट पीट कर घायल कर दिया ।
पीड़ित ने एसडीएम सहित ईसानगर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है । तहसील क्षेत्र के मंगलदीन पुरवा मजरा हुसैन पुर निवासी मेवालाल , सुर्जलाल पुत्रगण श्रीराम ने एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र सिंह को शिकायती पत्र दे आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 490 रकबा 1.728 हेक्टेयर भूमि राजस्व गांव मुरौवा में है ।
भूमि को सहखातेदारों से अलग करवाने को एसडीएम न्यायालय में वाद दायर किया था । जिसमें न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश दिया गया था । जिसका पालन करवाने की जिम्मेदारी ईसानगर पुलिस को दी थी ।
कुछ समय तक तो विपक्षीगण राजकुमार , हेमराज , राजनाथ पुत्रगण शम्भू शान्त रहे फिर कब्जा करना शुरू कर दिया ।
विरोध करने पर विपक्षियों ने पीड़ितों को पीट पीट कर मेवा लाल व सूरज लाल को घायल कर दिया । जिनका इलाज चल रहा है ।
फिर भी न तो पुलिस ने पक्का निर्माण रुकवाया और न ही कोई कार्रवाई की । पीड़ित ने जिसकी शिकायत थाना ईसानगर में की फिर भी ईसानगर पुलिस ने स्थगन आदेश का पालन नहीं करवाया ।
पीड़ित ने एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र सिंह को शिकायती पत्र दे स्थगन आदेश का पालन करवाने व कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।
एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने ईसानगर पुलिस को स्थगन आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ