पं श्याम त्रिपाठी
मनकापुर (गोंडा) आरोही चेरीटेबल ट्रस्ट बस्ती द्वारा राष्ट्रीय विज्ञानं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंधियारी मनकापुर में लगाईं गई तीन दिवसीय विज्ञानं प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मनकापुर जगदेव चौधरी नें दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा अस्वच्छ जल के प्रयोग से हमे डायरिया, टाइफाइड बुखार, पीलिया, लीवर संबंधी तमाम बीमारिया होती है.
इस लिए हमे पानी को पीने से पहले उबाल कर, दवा द्वारा या वाटर प्यूरीफायर मशीन से साफ करके ही प्रयोग करना चाहिए.
विशिष्ट अतिथि पप्पू सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ मनकापुर ने कहा की विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जायेगा.
उन्होने सभी लोगो से पानी के प्रदूषण के पहचान की विधि भी बतायी.
बब्बू मिश्रा प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख मनकापुर ने कहा की अध्यात्म और विज्ञान एक दूसरे के पूरक हैं उन्होंने आगे कहा कि प्रकट में जो कुछ घटित होता है वह विज्ञान की ही देन है.
सीडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा कि हमारे अनाज उत्पादन की क्षमता दिनों दिन घटती जा रही है इस क्षेत्र में हम जैविक कृषि के माध्यम से उत्पादन बढ़ा सकते हैं.
प्रधानाचार्य नीलम प्रकाश पाठक ने कहा समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने में विज्ञानं का महवपूर्ण योगदान है.
तत्पश्चात छात्र छात्राओं के बीच विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पलक शुक्ला, द्वितीय स्थान पर साधना भारती, तृतीय स्थान रजनी यादव और काजल उपाध्याय मुस्कान तिवारी करण चौहान मानसी यादव संदीप कुमार अभिषेक सोनी रहीं ।
इस दौरान अन्धविश्वास व पखंड पर गहरी चोट करते हुये बस्ती भृगुनाथ त्रिपाठी “पंकज” ने वशीकरण के सच से रू-ब-रू कराया.
इसके अलावा सिर पर आग जलाकर उन्होने चाय भी बनायी और बच्चो को बताया कि इन सभी चमत्कारो में सिर्फ विज्ञान का हाथ है.
इसके साथ औषधीय पौध प्रदर्शनी में महेन्द्र मौर्य ने लोगों को विशेष जानकारी प्रदान किया. वर्मी कम्पोस्ट पर डॉ0 माधुरी ने जानकारी दिया इसके अलावा आपदा विज्ञान के सरल प्रयोगो से रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बच्चो को अवगत कराया.
जाने-माने चमत्कारो के व्याख्याता राहुल कार्यक्रम के संयोजक भृगुनाथ त्रिपाठी, विशाल पाण्डेय, नें लोगो को विज्ञान के सन्दर्भ में जानकारी दिया. इस प्रदर्शनी में प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में संध्या देवी व राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बच्चों के पुरस्कार की परिणाम की घोषणा की विजेताओं को अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर प्रधानाचार्य रम्मी, अमित दुबे, दुर्गेश सिंह, अनुज दुबे, रक्षा राम भारती, बैजनाथ तिवारी सहित अनेकों लोगों नें अपने विचार व्यक्त किया.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ