अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के किड्स जोन में शुक्रवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों को बुके, फूलों के गुलदस्ते तथा स्वनिर्मित उपहार बनाने की विधि बताई गई ।
जानकारी के अनुसार 08 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, के किड्स जोन के बच्चों को ‘‘बुके बनाना सिखाया‘‘ गया।
शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को कक्षा-नर्सरी से यू0के0जी0 तक के बच्चों को छोट-छोटे हाथों से गुलाब के फूलों का गुलदस्ता कथा बुके बनाना सिखाया। बच्चों को बुके बनाना सिखाने का उद्देश्य यह था कि बच्चे बाजार की वस्तुओं को खरीदकर किसी को भी उपहार न दे, बल्कि अपने नन्हे-मुन्ने हाथों से जो भी उपहार बनायेंगे वह हम शिक्षक शिक्षिकाओं अभिभावकों के लिए अत्यन्त अमूल्य होता है।
बाजार से खरीदकर दी गयी वस्तुओं को उपहार के रूप में भेंट करने से वह लगाव नही होता है।
जब बच्चे अपने हाथों से जो कुछ भी अपना प्यार उस उपहार में समर्पित कर देते है वही हम सभी के लिए सबसे बड़ा उपहार होता है।
किड्स जोन के बच्चों ने अपनी कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान, प्रियंका शुक्ला, नीलम श्रीवास्तव, किरन मिश्रा की उपस्थिति में मनमोहक गुलाब के फूलों से बुके बनाकर सबका मन मोह लिया।
किड्स जोन के बच्चों में काव्या पाण्डेय, दानिश सलीम, जैस मिश्रा, आतिफ खान, दैविक श्रीवास्तव, अलीजा, आरव शर्मा, एंजल सिंह, रूद्र पाण्डेय, विराट मिश्रा, देवांशी त्रिपाठी, श्रेष्ठ शुक्ला, कार्तिक मिश्रा, कुदसिया जाकिर, उजेर खान आदि बच्चों नें अपने नन्हे-नन्हे हाथों से बुके बनाकर उसमें अपने प्यार का रंग भरकर अपनी-अपनी अध्यापिकाओं को भेंट किया।
कार्यक्रम को देखकर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा बच्चों का मनोबल बढाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय अध्यापकगण पूनम चौहान, लता श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव व प्रियंका शुक्ला भी नें इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ