पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर इमाम गांव के खौंपुर मजरे में अवैध हरे पेड़ों की कटान की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक मय फोर्स मौके पर पंहुचे।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि अवैध कटान जिस भूमि पर लगे पेड़ों पर की गई है वह भूमि खलिहान की भूमि है और काटे गए पेड़ भी प्रतिबंधित पेड़ों की श्रेणी में नहीं आते हैं।
इसलिए स्थानीय लेखपाल को सूचना देने के बाद ग्राम प्रधान अमरनाथ पांडे को काटे गए पेड़ों की सुपुर्दगी कर दी गई है।
इस मौके पर वन दरोगा अरुण तिवारी और वन रक्षक आर एस सोनकर भी मौजूद थे। वहीं इस संबंध में स्थानीय लेखपाल संदीप यादव ने बताया कि मौके पर जाकर जांच और भूमि की पैमाइश करने पर पता चला कि खलिहान की भूमि पर लगे पेड़ों को जगनमोहन पांडे पुत्र बद्री शरण के द्वारा गाँव के ही गया लाल पुत्र बरसाती को बेचा गया था जिसकी कटान गयालाल द्वारा करायी जा रही थी।
मोकै पर लगभग 12 युकलिप्टिस के पेड़ कटे पाये गये चूंकि कटे हुए पेड़ फलदार नहीं है इसलिए तहसीलदार को घटना के संबंध में सूचना देने के बाद कटे हुए पेड़ों को अपने कब्जे में ले लिया गया है।
इन पेड़ों की नीलामी कराकर पैसा ग्राम सभा के खाते में जमा कराया जाएगा।
लेखपाल संदीप ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कारवाई भी की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ