रुस्तम मिश्रा
सीतापुर जिले मे इस समय हर्ष फायरिंग की घटनए रुकने का नाम ही नहीं ले रही ।
थाना लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर में भागवत कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग से पूर्व प्रधान का भाई घायल, लखनऊ रेफर।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर में रामचरन मिश्रा पुत्र कालीचरण के घर भागवत कार्यक्रम चल रहा था कि तभी गांव के ही अमित पुत्र रामशरन ने 12 बोर अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग कर दी जिसके बाद फायर सामने बैठे पूर्व प्रधान अमरीश मिश्रा के चचेरे भाई राज नारायण पुत्र श्रीकांत कुमार उम्र 35 वर्ष के पीठ में जा लगी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायर होने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
परिजनों ने राज नारायण को घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरो ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।
मामले की सूचना मिलते मौके पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि घायल को लखनऊ इलाज के के लिए भेजा गया फिलहाल कोई तहरीर नही मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ