Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीतापुर: शहीदों को किया शत शत नमन

रुस्तम मिश्रा

सीतापुर आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला के अंतर्गत "शहीदों को शत शत नमन कार्यक्रम "आज दिनांक 8 अप्रैल2022 को 22उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी सीतापुर में कर्नल संजय सिंह के नेतृत्व में शहीदों के परिजनों को निदेशालय द्वारा प्राप्त स्मृति चिन्ह भेंट कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर शहीद नायक कृष्ण पाल सिंह 2 राजपूत रेजीमेंट जो 21 अक्टूबर 1962 को चीन के  साथ लड़ाई में शहीद हुए थे उनके पुत्र  संतोष सिंह जी को तथा शहीद गनर मनोज कुमार यादव 1841 लाइट रेजीमेंट जो 26 अप्रैल 2001 को कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे, उनकी पत्नी नीलम यादव के पिता श्री मुंशी लाल जी को 22 बटालियन एन0 सी0 सी0 के कमान अधिकारी कर्नल संजय सिंह जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 


इस अवसर पर दोनों शहीदों के परिजनों को एनसीसी कैडेटों द्वारा माल्यार्पण स्थल पर ले जाया गया जहां उनके परिजनों द्वारा शहीदों के फोटो पर माल्यार्पण किया गया और कर्नल संजय सिंह जी द्वारा पुष्प चक्र समर्पित किया गया, इस अवसर पर शहीदों के परिजनों संतोष सिंह और मुंशी लाल जी ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा यह शासन का बहुत अच्छा निर्णय है कि आज हमारे शहीदों को याद किया गया और उनको सम्मानित किया गया इसके लिए उन्होंने भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया ,


उसके उपरांत उनको कर्नल संजय सिंह जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।


इस अवसर पर 22 बटालियन एनसीसी के कैडेट एसोसिएट एनसीसी अधिकारी और सेना के जवान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे