Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भैंस चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार , अवैध तमंचा सहित स्मैक बरामद

आयुष मौर्या

धौरहरा लखीमपुर खीरी ।कोतवाली पुलिस ने रात्रि गस्त व संदिग्ध वाहन, वस्तु चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचा 12 बोर, जिन्दा कारतूस व 40 ग्राम स्मैक बरामद किया है । 


पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक चोरी की गई भैंस भी बरामद की है ।


गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली क्षेत्र के घूसा खुर्द हरसिंगपुर रोड पर हरसिंगपुर गांव के पास उपनिरीक्षक राम मिलन यादव , उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह , मुख्य आरक्षी विजय शंकर पाण्डेय , मुख्य आरक्षी वशिष्ठ पाण्डेय , आरक्षी कर्मवीर सिंह , भूपेंद्र कुमार रात्रि गस्त पर थे । कि घूसा खुर्द हरसिंगपुर रोड पर रपटा पुल से पहले पांच लोग आते दिखे । 


पुलिस द्वारा उनको रोककर पूछताछ के दौरान मुनव्वर पुत्र ईदा निवासी सिसैया कला थाना धौरहरा , सद्दाम पुत्र मोहर्रम निवासी लखाही थाना निघासन के पास से 20 - 20 ग्राम स्मैक , इलियास पुत्र रहीस बेहना निवासी लखहा थाना निघासन , अजीमुद्दीन पुत्र मो शेर निवासी सोहरिया थाना धौरहरा , अफसर पुत्र रग्घू निवासी सिसैया कला थाना धौरहरा के पास से तीन अवैध देशी तमंचा 12 बोर व छः जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया है । 


पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक चोरी की भैंस भी बरामद की है । कोतवाल डीपी शुक्ल ने बताया पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पड़ोसी जनपद बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बालापुर अड़गोड़वा गांव से भैंस चोरी की गई थी।जिसे अभियुक्त बेचने के लिए लिए जा रहे थे । 


पूंछताछ के दौरान अभियुक्त मुनव्वर व सद्दाम द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा करीब एक महीने पहले बहराइच जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रामपुर निगहा गांव से भी एक भैंस व एक वासर चोरी कर पड़ोसी जनपद सीतापुर के लहरपुर में चालीस हजार रुपए में बेंच दी गई थी । 


पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली धौरहरा में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे