अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र-छत्राएं शुक्रवार को पुलिस की कार्यशैली तथा कार्य प्रणाली जाने के लिए नगर कोतवाली पहुंची, जहां पर उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस विभाग के क्रियाकलाप तथा गतिविधियों की जानकारी दी गई ।
जानकारी के अनुसार 08 अप्रैल को शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर कोतवाली का भ्रमण कर वहां के पुलिस डिपार्टमेंट में होने वाली सभी गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली के बारे में जाना।
पुलिस द्वारा की जाने वाली सारी प्रक्रिया नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय कुमार दुबे ने छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया और स्वयं ही पूरे थाने का भ्रमण कराया।
इस प्रकार छात्र-छात्राओं के मन से पुलिस के प्रति डर खत्म कर एक मित्र का सामंजस्य स्थापित होगा।
विद्यालय समाज और प्रशासन के हर विभाग का समय-समय पर छात्र छात्राओं को वहां भेज कर उसकी जानकारी दिलाता है, जिससे समाज में होने वाले कार्य और उनकी प्रणाली के बारे में विद्यार्थियों को पहले से पता हो सके ।
इस तरीके से वह दूसरों की सहायता करने में कारगर साबित होगे। छात्र छात्राओं ने अपने प्रश्नों को भी नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे से पूर्ण जानकारी ली और पुलिस के इस मित्रता व्यवहार से अत्यंत प्रभावित हुए।
शारदा पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ नितिन कुमार शर्मा ने नगर कोतवाली इंस्पेक्टर संजय कुमार दुबे एवं सीओ सिटी वरुण मिश्रा का सहयोग के लिए आभार जताया।
प्राचार्य ने पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल का भी हार्दिक धन्यवाद दिया डॉ शर्मा ने बताया कि बलरामपुर पुलिस निरंतर एवं सतत जागरूक कर समाज की सेवा और समाज में हो रहे अपराध को दूर करने पर अपना प्रयास कर रही है जिसके लिए विद्यालय परिवार उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण इकरा खान, संदीप यादव, राजेश कुमार त्रिपाठी, रवि पांडे, अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ