रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज गोण्डा। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के टॉप 10 की श्रेणी में शामिल शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्तारी के दौरान अपराधी के पास अवैध मादक पदार्थ भी बरामद हुए। अपराधियों की टॉप टेन श्रेणी में भोंका गांव के निवासी सुकई पुत्र निजामुद्दीन भी है।
अपराधी सुकई पुत्र निजामुद्दीन जिसके द्वारा बड़े स्तर पर गोकशी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी तथा अन्य कई अपराध किए गए थे।
अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विभाग में लगभग 8 मुकदमे दर्ज हैं। जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस कड़े अभियान चला रही थी।
बालपुर चौकी क्षेत्र के उप निरीक्षक नीरज सिंह तथा कांस्टेबल जागेश्वर गौड़ के द्वारा रविवार को भोंका गांव के जले पुरवा नहर के पास गश्त के दौरान उक्त शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ