Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वजीरगंज:25 कन्याओं के पीले हुए हाथ



डॉ ओपी भारती

वजीरगंज(गोंडा)।जगदीशपुर कटरा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर माहीन फर्म राजकोट ने कुल 25 कन्याओं के हाथ पीले कराये।


शुक्रवार को 8 हिन्दू कन्याओं  व शनिवार को 17 मुस्लिम कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ।


कार्यक्रम में जेठासी निवासिनी रंजना का विवाह गंगरौली के रामकुमार के साथ,जगदीशपुर कटरा निवासिनी श्यामा देवी,प्रियंका व रेखा का विवाह क्रमशः दुर्गाप्रसाद कुंजलपुर,प्रेम सिसवरिया व प्रेमनाथ मधईपुर के साथ,जमुनियाबाग निवासिनी कुसुमा की मनकापुर के विनोद कुमार,बनघुसरा की लकी व कंचन की  क्रमशः धनेश्वरपुर के दीपक व वजीरगंज के धर्मेंद्र तथा कोठा की पुष्पा का विवाह बलरामपुर के हरिशंकर के साथ सम्पन्न हुआ। 


विवाह कार्यक्रम पंडित भरत पांडेय,श्याम बिहारी सहित 5 पंडितो ने सम्पन्न कराया।जब कि मुस्लिम लड़कियों में अफसाना खातून निवासिनी बैजपुर अलावल देवरिया का मो.इजाद, शमशुल निसां इकौना की गुलहुसैन बहराइच,जैनब बेगम रामपुर टेंगरहा का शमशाद अली विशुनपुर बैरिया,रकीबुन निसां रौजा अशोकपुर का पिन्टू मरचौर,मैसरजहां,खतीजा व हिना निवासिनी कटरा का क्रमशः वाजिद अली बभनी कानूनगो,साहिबे आलम भरहापारा, शबनम गढ़ी दिलदार चिलबिला,नगमा का सरायपुरवा व आसमीन समेत 17 जोड़ों का सामूहिक निकाह हुवा।


निकाह मौलाना अफजाल,ताहिद रजा नूरी बहराइच,कारी अहमद रजा,मौलाना गुलाम रब्बानी,मौलवी अब्दुल मन्नान ने जोड़ों को निकाह पढ़ाया।शायर अल्लन बहराइची ने महफ़िल जमाई। 


जोड़ों को  फर्म द्वारा मंगलसूत्र,जेवरात,बेड, सोफा, ट्रंक,कूलर,फ्रिज आदि घरेलू उपयोग की वस्तुएँ दी गईं।सभी आगन्तुकों को सामूहिक भोज कराया गया।


कार्यक्रम में आयोजक जबीउल्ला,नासिर कुरैशी,राजू,अताउल,रमजान,नफीस,मो.सैफ खान,शमीम,मोहित सिंह,प्रशांत सिंह आदि बारातियों व घरातियों के स्वागत में लगे रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे