Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्रकारिता अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को किया करती है संरक्षित:एसडीएम



भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा पत्रकारिता उन्नयन पर संगोष्ठी व लेखनी सम्मान का हुआ आयोजन

वेदव्यास त्रिपाठी

 प्रतापगढ़।पत्रकारिता दिवस पर सगरा सुंदरपुर के शुक्ला मार्केट मे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वाधान मे आयोजित पत्रकारिता उन्नयन संगोष्ठी व लेखनी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 


बतौर मुख्यअतिथि एसडीएम लालगंज अरूण सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


एसडीएम अरूण सिंह ने अपने संबोधन मे कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षक पत्रकारिता के योगदान मे ही संरक्षित है। उन्होनें पत्रकारों से सामाजिक एवं राष्ट्रीय परिवेश को सुदृढ़ बनाने मे योगदान को और मजबूती देने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि सीओ रामसूरत सोनकर ने पत्रकारिता को सरकार तथा प्रशासन व जनता के बीच नीतियों का समन्वय करने वाला आधार स्तम्भ ठहराया। 


प्रारम्भ मे कार्यक्रम के संयोजक संजय शुक्ल ने पत्रकारिता के ध्येय पर प्रकाश डालते हुए संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन रखा। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संचालन उमेश तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन विकास मिश्र ने किया। 


कार्यक्रम के दौरान संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश समेत साहित्य तथा पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र मे योगदान के लिए कई विभूतियों को एसडीएम व सीओ ने प्रशस्त्रि पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 


कार्यक्रम का संयोजन जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, सुरेश मिश्र मदन ने किया। संगोष्ठी को अखिलेश मिश्र, विनोद मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, संतोष तिवारी, अनूप तिवारी ने भी संबोधित कर पत्रकारिता के उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला। 


इस मौके पर राकेश तिवारी, दयाशंकर तिवारी, शिवकरन चतुर्वेदी, शास्त्री सौरभ, अरविंद दुबे, शैलेन्द्र दुबे, जाकिर अली, फारूक अहमद, मुकेश तिवारी, प्रेम मिश्र, राहुल मिश्र, शुभम श्रीवास्तव, लवलेश शुक्ल, राजेन्द्र वर्मा, शिवांशु शुक्ल, आशुतोष मिश्र, राधेश पाण्डेय आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे