Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:जेठ के दूसरे मंगलवार पर श्री हनुमान मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

 



गौरव तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को बाबा घुइसरनाथ धाम समेत अंचल के मंदिरों मे हनुमान भक्तों की भारी भीड़ उमडी।

हनुमान मंदिरों के समीप श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवियों ने शरबत के भी दिन भर प्रबन्ध जारी रखे। बाबा घुइसरनाथ धाम में हनुमान जी को श्रद्धालुओं ने हलुआ पूड़ी का भोग भी लगाया। 

मंदिर के महन्थ मयंक भाल गिरि की अगुवाई मे श्रद्धालुआंे के लिए दर्शन पूजन का सराहनीय प्रबन्ध भी दिखा। 

लालगंज स्थित नेशनल हाइवे के समीप बड़े हनुमान जी के मंदिर पर भगवान् बजरंग बली का सिंदूर से आकर्षक श्रृंगार किया गया। यहां समाजसेवी विजय कौशल तथा मंदिर के प्रबन्धक पं. वज्रघोष ओझा के संयोजन मे श्रद्धालुओं को शरबत ग्रहण कराया गया। 

लालगंज नगर मे ही स्थित सूर्य नारायण मार्केट मे भी हनुमान प्रतिमा का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा दिखा। 

यहां भी स्वैच्छिकसेवियों ने भक्तों को शरबत का प्रसाद ग्रहण कराया। कोतवाली के समीप हरिहरमंदिरम मे पंचमुखी हनुमान जी की भी आराधना मे भक्त दिन भर मगन दिखे। 

यहां मंदिर के पुजारी पं. अशोक तिवारी, डा. ओमप्रकाश शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, पं. रामचंद्र शुक्ल, जमुना तिवारी आदि ने हनुमान जी की प्रतिमा का फूलों से श्रृंगार कराया। 

देउम स्थित बूढ़ेश्वर नाथ तथा तिना चितरी मे भी हनुमान जी के जयघोष के साथ भक्तों ने देर शाम तक आराधना की। विभिन्न मंदिरों मे सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ मे भी भक्त रमे दिखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे