Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को करनैलगंज क्षेत्र में जगह जगह भंडारे का हुआ आयोजन



रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को करनैलगंज क्षेत्र में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया।


भंडारे में सार्वजनिक स्थानों पर स्टाल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। 


गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित एचपी पेट्रोल पम्प के सामने मंगलवार को समाजसेवी गणेश पाण्डेय की ओर से भंडारा आयोजित किया गया।


भंडारे से पहले श्री बजरंगबली का पूजन अर्चन कर भोग लगाया गया। उसके बाद स्टाल लगाकर प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी, कढ़ी, चावल, हलुआ व बूंदी का वितरण किया गया।

सुबह 11 बजे से शाम आठ बजे तक चले इस विशाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया।

यहाँ पर पूर्व चेयरमैन रामजी लाल मोदनलाल, कन्हैया लाल वर्मा, विष्णु वर्मा, पिंटू मिश्रा, अमरेश कुमार पाण्डेय, पवन मिश्रा, कालू शुक्ला, विजय गोस्वामी, रमेन्द्र शुक्ल, नवीन दीक्षित, राजू दीक्षित, विवेक सिंह, लक्ष्मी शंकर तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, ध्रुव दूबे आदि मौजूद रहे।


दूसरी तरफ स्टेशन रोड पर संस्कृत पाठशाला के सामने व्यापारियों की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। 


जिसमें प्रसाद के रूप में छोला चावल व शर्बत वितरित किया गया। इस मौके पर स्वामी दयाल, सूरज पुरवार, पिंटू पुरवार, गुड्डू पुरवार, अन्नू वैश्य, अजय पुरवार, मनीष मिश्र, अश्वनी सहित तमाम श्रद्वालु मौजूद रहे।

 


इसी प्रकार करनैलगंज-कटरा मार्ग स्थित श्री शिव हनुमान गढी मंदिर देवी तिलमहा बजरंग नगर में ज्येष्ठ मास के द्वितीय बडे मंगलवार के उपलक्ष्य मे किसान मिल उद्योग परिवार की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 


जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यहाँ पर महंत सुनील पुरी, इंजी. रूद्र प्रताप सिंह, सूरज सिंह आदि रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे